बरेली, जनवरी 20 -- शीशगढ़ कस्बा में खूंखार बंदरों का आतंक है। कस्बे के लोगों को बंदरों से निजात दिलाने को नगर पंचायत ने मथुरा से टीम बुलाकर नगर के चिन्हित स्थानों पर जाल लगवाए हैं। अभियान के पहले दिन टीम ने 13 बंदर पकड़े। टीम पकड़े बंदरों को उत्तराखंड के जंगल में छोड़ेगी। मथुरा से आई टीम के चांद खान ने वताया बंदर पकड़ने का अभियान एक सप्ताह तक चलेगा। टीम नगर में जाल लगाकर बंदर पकड़ने का करेगी। टीम ने कस्बे में थाने की छत, भमसेन,दर्जी चौक और अगवाडा मोहल्ला सहित चार स्थानों पर जाल लगाए हैं। पहले दिन में 13 बंदर पकड़े गए। चांद खान ने बताया पकड़े गए बंदरों को उत्तराखंड के जंगल में छोड़ा जाएगा। अधिशासी अधिकारी दुर्गेश कुमार ने जानकारी होने से इनकार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...