हाथरस, जनवरी 19 -- मथुरा की एसआईबी ने चूना वाला बल्क कैरियर के यहां मारा छापा -(A) मथुरा की एसआईबी ने चूना वाला बल्क कैरियर के यहां मारा छापा दोपहर को दो बजे के करीब आगरा रोड स्थित फर्म पर पहुंची टीम देर शाम तक चला सर्वे, कारोबारियों में मचा हडकंप हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। सोमवार की दोपहर को मथुरा एसआईबी की टीम ने तारकोल बनाने की फैक्टी की फर्म पर छापा मारा। टीम के द्वारा दोपहर से देर शाम तक सर्वे की कार्यवाही की गई। टीम ने आगरा रोड स्थित आफिस पर पहुंची। टीम ने सर्वे के दौरान जरुरी दस्तावेज कब्जे में लिए। लैपटॉप आदि को खंगाला। टीम के सर्वे से अन्य कारोबारियों में खलबली मची रही। हाथरस शहर में काफी उधोगों का संचालन होता है। यहां के कारोबारियों के द्वारा डबलिंग का खेल खेला जाता है। माल किसी गाडी में और बिल किसी और गाड़ी का होता है। इससे जिले ...