बलरामपुर, जनवरी 14 -- ललिया संवाददाता। क्षेत्र के मथुरा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। हालात यह हैं कि जीवन रक्षक दवाओं के सुरक्षित भंडारण के लिए आवश्यक फ्रिज तक उपलब्ध नहीं है। वहीं शुद्ध पेयजल के लिए लगाई गई आरओ मशीन बीते करीब पांच वर्षों से खराब पड़ी है। अस्पताल परिसर में स्थापित पानी की टंकी भी उपयोग के अभाव में शोपीस बनकर रह गई है। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मथुरा सहित आसपास के लगभग 40 गांवों की बड़ी आबादी निर्भर है। इन दिनों क्षेत्र में श्वास संबंधी रोगों के मरीजों की संख्या बढ़ने से ओपीडी में भीड़ देखी जा रही है। ओपीडी में तैनात चिकित्सक डॉ. कपिलदेव द्वारा मरीजों का उपचार कर निःशुल्क दवाएं दी जा रही हैं, जबकि टीकाकरण कार्यक्रम के तहत डॉ...