हापुड़, सितम्बर 14 -- मोदीनगर मार्ग स्थित श्रीमती ब्रह्मादेवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 15 छात्राओं ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय सरस्वती विद्यालय मथुरा में आयोजित 37वीं क्षेत्रीय खेलकूद कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेकर मैडल झटके। प्रधानाचार्या मीनाक्षी यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर 17 टीम की आठ छात्राएं वंशु, हिमांशी, हमसीना, तनिष्का, हर्षिता, लक्षिता, प्रिटीना, ऐलीन उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आगामी राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं। इसके साथ ही अंडर 14 टीम की पांच छात्राएं रेटिना, उर्मिला, निशिका, प्रतिभा, निभ्रत ने 5 गोल्ड, अंडर 19 की दो छात्रा श्रुति, योगिता ने दो सिल्वर पदक जीते। छात्राएं आगामी राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं। विद्यालय प्रबंधन ने विजेता छात्राओं को शुभक...