पीलीभीत, अगस्त 27 -- पूरनपुर। जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में गांव पटिहन के गांव श्रीनगर केसरिया पुर के मढ़िया बाबा स्थान पर दंगल का आयोजन किया गया। जिसमे बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत आदि कई स्थानों से आये पहलवानों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला मथुरा और गुलाबखाडा के बीच बराबर पर छूटा। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कई गांवों में मेला और दंगल का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्र में भी आयोजन किया गया। यहां पर तमाम पहलवानों के बीच कुशतियाँ हुईं। जिनमे जीते हुए पहलवानों को इनाम दिया गया।फाइनल कुश्ती काला पहलवान मथुरा एवं मुन्ना पहलवान गुलाब खाड़ा बरेली के बीच बराबर पर छूटा। दोनों पहलवानों को पुरुस्कार आधा आधा कर दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सेहरामऊ उत्तरी पुलिस मौजूद रही। इस मौके पर विधायक बाबूराम पासवान,विनीत अवस्थी, नरेश पासवान...