समस्तीपुर, दिसम्बर 22 -- हर का एकलौता मथुरापुर पुल पर जाम की समस्या लोगों के लिए धीरे धीरे सरदर्द बनता जा रहा है। यह पुल कई मायने में लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। शहर को दो भाग में बांटने वाले बुढ़ी गंडक नदी पर बने इस पुल पर हर रोज करीब पांच से सात हजार छोटे बड़े वाहन गुजरते है। वहीं हर रोज करीब पचास से साठ हजार लाख लोग इस पुल का प्रयोग करते है। लेकिन पुल पर लगने वाले जाम से सभ लोग त्रस्त है। स्थिति यह है कि वाहन की बात छोड़िये एम्बुलेंस भी इस पुल पर 15 से 20 मिनट तक जाम में फंसने के बाद ही अपने गंतव्य की ओर बढ़ती है। सुबह-शाम की पीक ऑवर्स में पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें देखी जाती हैं। स्कूली बच्चों, नौकरीपेशा लोगों, व्यापारी वर्ग और आम जनता सभी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुल की समस्या व प्रभावित व्यवसाय पर लोगों...