भागलपुर, जनवरी 13 -- रामसुंदर इंटर स्तरीय विद्यालय, रामपुर के खेल मैदान में चल रहे पटेल चैलेंज ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सोमवार को मथुरापुर पंचायत की टीम ने रमजानीपुर पंचायत को छह विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर रमजानीपुर पंचायत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर के मैच में 10.3 ओवर में मात्र 67 रन पर सिमट गई। जवाब में मथुरापुर पंचायत की टीम ने 7.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और छह विकेट से जीत दर्ज की। मथुरापुर के साजन कुमार को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उन्होंने मात्र पांच गेंदों में 20 रनों की तेजतर्रार पारी खेली तथा गेंदबाजी में तीन ओवर में छह रन देकर दो विकेट झटके। मैच में अंपायर की भूमिका दीपक कुमार मेंडिस और निमेष गोलू ने निभाई। स्कोरर के रू...