शाहजहांपुर, जनवरी 24 -- पुवायां, संवाददाता। बिजली निगम में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 1 लाख 76 हजार रुपये की ठगी के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुवायां पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला करनापुर गांव निवासी नसीम अली से जुड़ा है, जिन्होंने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। नसीम अली के अनुसार उनकी पहचान मथुरा निवासी विनय राघव से थी। विनय राघव ने बिजली विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रति व्यक्ति 50 हजार रुपये की मांग की थी। इस पर नसीम ने 50 हजार रुपये दे दिए। नौकरी न लगने पर विनय राघव ने 35 हजार रुपये वापस कर दिए। इसके बाद 17 जून को विनय राघव, बरेली निवासी अमित कुमार के साथ नसीम के घर पहुंचा और दो लाख रुपये की मांग की। नसीम ने एक लाख रुपये नकद दे दिए। इस तरह अलग-अलग किश्तों में कुल 1 लाख 76 हजार र...