बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- मथरथ की टीम 35 तो बलगुदर की टीम ने 86 रन से विजयी फोटो चेवाड़ा01 - खिलाड़ी को मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कारव देते अधिकारी। चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के आजाद मैदान में जय हिन्द युवा क्रिकेट क्लब, चेवाड़ा द्वारा आयोजित क्रिकेट टुर्नामेंट का दूसरा मैच में फुलचोड़ और महरथ और तीसरा ससबहना और बलगुदर के बीच खेला गया। 35 रनों से महरथ तो 86 रनों से बरगुदर की टीम विजयी रही। महरथ के खिलाड़ी पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में छह विकेट पर 145 रन बनाये। जवाब में फुलचोड़ की टीम आठ विकेट खोकर 110 रनों पर ढेर हो गई। इसी प्रकार, बलगुदर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में ससबहना की टीम 90 रनों पर ढेर हो गयी। खेल प्रेमी व कपड़ा कारोबारी पवन कुमार ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों ...