नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- मार्च 2025 में हुंडई ने नई क्रेटा (Creta) रेंज लॉन्च की, जिसमें कंपनी ने पूरा वैरिएंट स्ट्रक्चर बदल दिया। नए EX(O) और SX प्रीमियम वैरिएंट जोड़कर फीचर्स का कॉम्बिनेशन पहले से ज्यादा बेहतर बनाया गया। इस नई रेंज के साथ क्रेटा (Creta) की कीमत भी अलग-अलग सेगमेंट में ज्यादा फैली हुई दिखती है। टॉप वैरिएंट SX प्रीमियम भले ही शानदार फीचर्स से लैस है, लेकिन आज के समय में जो खरीदार स्टाइल, फीचर्स, परफॉर्मेंस और बजट चारों में संतुलन चाहता है, उसके लिए Creta S(O) सबसे परफेक्ट वैरिएंट बन गया है। यह वैरिएंट ज्यादा नहीं. बस उतने फीचर्स देता है, जितने वाकई हर दिन काम आते हैं और यही इसे पूरे लाइनअप में सबसे बेहतर वैल्यू-फॉर-मनी (Value-For-Money) विकल्प बनाता है। यह भी पढ़ें- मारुति की ये 5 कारें देती हैं 30 km से ज्यादा का माइलेज, क...