नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- होंडा कार्स इंडिया इस महीने यानी सितंबर में अपनी कारों पर गजब का डिस्काउंट दे रही है। इसमें कंपनी की लग्जरी सिटी सेडान भी शामिल है। भले ही अभी GST कटौती का अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन इसकी बाद भी इस सेडान पर लगभग 1 लाख का डिस्काउंट मिल रहा है। इस महीने ग्राहक इस कार को खरीदते हैं तब उन्हें 92,000 रुपए के साथ कुछ एडिशन बेनिफिट भी मिलेंगे। ये सेडान हाइब्रिड इंजन के साथ भी आती है। होंडा सिटी में e:HEV के साथ SV, V, VX और ZX वैरिएंट आते हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.38 लाख रुपए है। जबकि सिटी e:HEV की एक्स-शोरूम कीमत 19.90 लाख रुपए से शुरू है। भारत में इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, हुंडई वरना और फॉक्सवैगन वर्टूस से होता है।होंडा सिटी का इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस खास बात ये है कि सिटी की शुरुआती एक्स-शोरूम क...