नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- अगर आप भी सैमसंग के नेक्स्ट अल्ट्रा स्लिम फोन का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपको निराश कर सकती है। ऐसा लग रहा है कि Samsung Galaxy S25 Edge को लॉन्च करने के महीनों बाद, अल्ट्रा-थिन स्मार्टफोन लॉन्च करने की अपनी योजनाओं से पीछे हट रहा है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कथित Samsung Galaxy S26 Edge की योजनाओं को रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह कदम 2025 में अल्ट्रा-स्लिम फोन में कमजोर डिमांड के कारण उठाया गया है, जिसमें Samsung का अपना Galaxy S25 Edge और Apple का iPhone Air भी शामिल है। हालांकि अल्ट्रा-थिन डिजाइन ने शुरुआत में सबका ध्यान खींचा था, लेकिन हालिया बिक्री के रुझान बताते हैं कि खरीदार कम मोटाई के बजाय बैटरी लाइफ, कैमरा फ्लेक्सिबिलिटी और दमदार परफॉर्मेंस को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। हालिया घ...