जहानाबाद, जून 17 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना (पीएम एमकेएसएसवाई) के अंतर्गत नेशनल फिसरीज डिजिटल प्लेटफॉम (एनएफडीपी) पर जिले के मत्स्य कृषकों, मत्स्य पालकों, मत्स्यजीवी सहकारी समितियों के सदस्यों का ऑनलाइन निबंधन प्रारंभ किया गया है। इस योजना का उद्देश्य मछली उत्पादन, प्रसंस्करण एवं गुणवत्ता सुधार के साथ-साथ रोजगार और आय में वृद्धि करना है। इसके लिए प्रदर्शन अनुदान (प्रफॉरमेंस ग्रांट) के रूप में निवेश का 35 फीसदी या अधिकतम Rs.2 करोड़ तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। डीपीआर ओ शिल्पी आंदन ने बताया कि एनएफडीपी पोर्टल पर जिले के मछुआरे एवं मत्स्यपालक किसान, मत्स्य सहकारी समितियां, स्वयं सहायता समूह, मछली विक्रेता, श्रमिक एवं संबंधित उद्यमी, सूक्ष्म, लघु मत्स्य उद्यम एवं निजी व सार्वजनिक क्ष...