आजमगढ़, जनवरी 13 -- आजमगढ़, संवाददाता। मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम नारायण तिवारी ने बताया कि मत्स्य पालक कल्याण कोष के अन्तर्गत संचालित उपयोजनाओं से मत्स्य पालकों की आश्रितों की शिक्षा और चिकित्सा सहायता के लिए पांच लाख तक का अनुदान मिलेगा। इसके साथ ही दैवीय आपदाओं से हुई किसी क्षति की स्थिति में मत्स्य पालक, मछुआरा समुदाय को वित्तीय सहायता, वैवाहिक सहायता मिलेगी। मत्स्य पालक जो न्यूनतम एक साल से से मत्स्य पालन में सक्रिय रूप जुड़ा होने पर योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...