मोतिहारी, अगस्त 30 -- मोतिहारी, हिप्र.। विधान सभा चुनाव को लेकर महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में 455 सेक्टर पदाधिकारी व 455 पुलिस पदाधिकारी को शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया।डीएम सौरभ जोरवाल ने प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र की बुनियाद है। निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार सभी सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने कार्य और दायित्वों को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करेंगे। निर्वाचन के समय सेक्टर पदाधिकारी जिला प्रशासन की आंख व कान होते हैं। सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। सेक्टर पदाधिकारियों का कार्य केवल मतदान केंद्रों के भ्रमण तक सीमित नहीं है। बल्कि उन्हें उन गांव, टोला व सेगमेंट की पहचान भी करनी है जहां मतदाताओं को मतदान से रोकने, डराने-धमकाने या प्...