अमरोहा, सितम्बर 21 -- डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी निधि गुप्ता की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनीतिक दलों एवं उप जिलाधिकारियों के साथ विधान परिषद के खंड शिक्षक निर्वाचन के मतदेय स्थलों को अंतिम रूप दिए जाने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजनीतिक दलों द्वारा जो सुझाव, आपत्ति, प्रस्ताव उपलब्ध कराए गए थे, उनको संबंधित एसडीएम द्वारा जांच कराकर निस्तारण कराते हुए सर्व सहमति से मतदेय स्थलों को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व गरिमा सिंह, भाजपा भूप सिंह बेनीवाल, कांग्रेस से फैज आलम राईनी, बसपा से जफर महमूद, सपा से चंद्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...