मथुरा, नवम्बर 7 -- अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जनपद में अव्यवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभी को अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुनरीक्षण से पूर्व गतिविधियों के अन्तर्गत मतदाताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने एवं सुगमता बढ़ाने हेतु 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों का सम्भाजन हेतु समय-सारणी निर्धारित की गयी है। मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन, पुनर्निधारण एवं नये मतदेय स्थल स्थापित करने हेतु भवनों का चिन्हांकन 29 अक्तूबर से 4 नवंबर तक किया जा चुका है। 10 नवंबर को आपत्तियो...