औरैया, नवम्बर 18 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत जिले में 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों का पुनर्गठन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में पूर्व के 854 मतदान केन्द्रों पर स्थित 1139 मतदेय स्थलों की संख्या बढ़ाकर अब 1300 की जाएगी, ताकि मतदाताओं को सुगम और व्यवस्थित मतदान सुविधा उपलब्ध हो सके। यह जानकारी मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मानस सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने दी। डीएम ने बताया कि सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए किसी भी मतदान केन्द्र पर छह से अधिक मतदेय स्थल नहीं होंगे। आयोग के निर्देशों के अनुसार 1200 से अधिक मतदाता वाले प्रत्येक मतदेय स्थल का सम्भाजन कर नया मतदेय स्थल सृजित किया गया है। उन...