पूर्णिया, नवम्बर 5 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त मंगलवार को आर्ट गैलरी में एक दिवसीय मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण एवं अंतिम चरण है। मतदान संबंधी सभी कार्यों का सुखद परिणाम नियमानुसार किए गए मतगणना पर ही निर्भर करता है। अनियमित एवं त्रुटिपूर्ण अथवा लापरवाही से की गयी मतगणना संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित कर सकती है। इसलिए मतगणना कार्य निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने मतगणना सहायक, पर्यवेक्षक तथा माइक्रो ऑब्जर्वर के दायित्वों पर भी प्रकाश डाला तथा अपने-अपने कार्यों को आयोग के निर्देशों के अनुरूप ही कार्य करने ...