सीवान, नवम्बर 7 -- सीवान, एक संवाददाता। जिलेभर में गुरुवार को मतदान के दिन बिजली आपूर्ति पूरी तरह निर्बाध रही। सुबह से लेकर मतदान समाप्ति तक किसी भी क्षेत्र से बिजली बाधित होने की शिकायत नहीं मिली। इससे मतदाता और मतदान कर्मी दोनों को राहत मिली। विद्युत कार्यपालक अभियंता रौशन कुमार ने बताया कि तरवारा मोड़ स्थित प्रमंडलीय कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया था। वहां से लगातार आपूर्ति की निगरानी होती रही। मतदान शुरू होने से पहले ही सभी तकनीकी कर्मियों को अलर्ट मोड में रखा गया था। इसके अलावा ईएफएम कोषांग में भी कर्मचारियों की विशेष तैनाती की गई थी ताकि किसी भी आकस्मिक समस्या का तत्काल समाधान किया जा सके। इस दौरान एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार व कंपनी के सीएमडी मनोज कुमार सिंह ने फोन पर कंट्रोल रूम से बात कर स्थिति की जानकारी ली। उन...