अंता, नवम्बर 11 -- बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर मंगलवार को हुए उपचुनाव में करीब 80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के अनुसार अंतिम आंकड़ों में थोड़ा बहुत परिवर्तन संभव है। पूरे दिन मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ, हालांकि कुछ जगहों पर मतदाताओं की नाराजगी और विरोध के भी दृश्य देखने को मिले। अंता विधानसभा क्षेत्र के साकली गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। गांव के मतदान केंद्र संख्या 219 पर सुबह से ही वोटिंग नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि वे लांग सड़क सहित कई विकास कार्यों की मांगों को लेकर लंबे समय से प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी कारण उन्होंने मतदान न करने का निर्णय लिया। ग्रामीणों के समर्थन में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा स्वयं मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्ह...