भदोही, जनवरी 24 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मतदान के प्रति जन-जन को जागरूक करने का संकल्प लिया। साथ ही भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विद्यार्थियों ने अपना विचार व्यक्त की। इस दौरान भाषण प्रतियोगिता में रंजीत कुमार प्रथम, ऋषिका पांडेय द्वितीय एवं संतुष्टि जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त की। निर्णायक मंडल में संस्कृत विभाग की डॉ. उष्मा यादव, दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ. श्रीप्रकाश तिवारी रहे। राजनीतिशास्त्र विभाग के डॉ. आनंद सिंह ने मतदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. उष्मा यादव ने चुनाव में कम मत प्रतिशत के कारणों ...