घाटशिला, सितम्बर 3 -- गालूडीह,संवाददाता। आगामी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है, इसलिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने घाटशिला के एसडीओ, बीडीओ एवं सीओ को निर्देश दिया कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दिव्यांगजन, महिला एवं वृद्ध मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए समुचित सुविधाएं सुनिश्चित कराएं, ताकि सभी मतदाता निर्...