बक्सर, जुलाई 11 -- पेज तीन के लिए ----- अनुरोध मतदान केन्द्र के प्रस्ताव में 1200 की सीमा निर्धारित की गयी हैं प्रारूप प्रकाशन 30 जून को विनिर्दिष्ट स्थलों पर किया गया था बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को डीएम डॉ. विद्यानन्द सिंह की अध्यक्षता में मतदान केन्द्रों के जोड़ने के क्रम में, अंतिम प्रकाशन के संबंध में विचार-विमर्श के लिए मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों के जिला अध्यक्ष व सचिव के साथ बैठक की गई। इस दौरान सभी को भारत निर्वाचन आयोग व राज्य के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त निदेश से अवगत कराया गया। बताया कि आयोग द्वारा मतदान केन्द्र के प्रस्ताव में 1200 की सीमा निर्धारित की गयी हैं। आयोग के निर्देश के आलोक में ही मतदान केन्द्रों का प्रारूप प्रकाशन बीते 30 जून को...