सहरसा, अक्टूबर 11 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड के खड़का तेलवा, मुरादपुर, चंद्रायण व शाहपुर पंचायत के तीन दर्जन से अधिक मतदान केंद्र का बीडीओ प्रिया भारती, सीओ मोनी बहन व थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार द्वारा भौतिक नीरीक्षण किया गया। मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुलभ पहुंच को लेकर रास्ता सहित मतदान केंद्र पर मुलभुत सुविधा को लेकर जानकारी ली गई। मतदान केंद्र पर शौचालय व स्वच्छ पानी की उपलब्धता सहित बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर विद्यालय के हेडमास्टर को निर्देश दिया गया। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में बिजली सुविधा उपलब्ध नहीं होने सहित उर्दू मध्य विद्यालय दिबरा में शौचालय के क्षतिग्रस्त होने सहित अन्य विद्यालय में मुलभुत सुविधा सुनिश्चित कराने को लेकर बीडीओ ने बीईओ आशीष कुमार को निर्देश दिया गया। नग...