गुमला, जून 11 -- गुमला, संवाददाता। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन और आइडेंटिफिकेशन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा लकड़ा ने सभी प्रखंडों से प्राप्त कार्य योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि 1200 से अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्रों में रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाते हुए मतदान केंद्रों को सुगम एवं सुलभ बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की दूरी अधिकतम दो किमी के भीतर होनी चाहिए। उपायुक्त ने जिले के सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें और जहां न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, वहां उन्हें शीघ्र सुनिश्चित किया जाए। साथ ...