पाकुड़, जून 10 -- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को मतदान केंद्रों के रेशनेलाइजेशन एवं आइडेंटिफिकेशन पर बैठक हुई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मुख्य रूप से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने, यदि किसी मतदान केंद्र में मिनिमम फैसिलिटी की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो वहां आवश्यकतानुसार सुविधाएं सुनिश्चित किये जाने, जिन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की दूरी अधिक है, वहां अतिरिक्त मतदान केंद्र स्थापित करने की दिशा में आवश्यक अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि वैसे मतदान केन्द्र जहाँ 1200 से अधिक मतदाता है, वैसे मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण किया जाना है। जर्जर मतदान केन्द्र का भवन परिवर्तन करना। युक्तिकरण की योजना...