पूर्णिया, अगस्त 29 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की पूर्व तैयारी के क्रम में बुधवार को निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया राजेश कुमार की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्था के दृष्टिगत प्रमंडलीय जिला के संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आईसीडीएस), जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, विद्युत कार्यपालक अभियंता जिला पूर्णिया,कटिहार,अररिया एवं किशनगंज द्वारा भाग लिया गया। आयुक्त द्वारा संबंधित जिला अन्तर्गत विभागवार संबंधित पदाधिकारियों से मतदान केंद्रों पर अद्यतन उपलब्ध सुविधाओं यथा पेयजल, शौचाल...