सीतामढ़ी, अक्टूबर 11 -- शिवहर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को नवाब हाई स्कूल में आयोजित किया गया। दो सत्र में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रथम मतदान दल अधिकारी एवं तृतीय मतदान दल अधिकारी के रूप में चिन्हित किए गए कर्मियों को मतदान कार्य का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के प्रथम पाली में प्रथम मतदान दल अधिकारियों को तथा द्वितीय पाली में तृतीय मतदान दल अधिकारी को पीपीटी विजुअल एवं एलइडी डिस्प्ले के माध्यम से मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया,आवश्यक प्रपत्रों की पूर्ति, डिस्पैच और रिसीविंग सेंटर से संबंधित आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही मॉक पोल का ट्रेंन...