औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- विधानसभा चुनाव को लेकर औरंगाबाद शहर के विभिन्न विद्यालयों में पोलिंग ऑफिसर-1 एवं पोलिंग ऑफिसर-2 का प्रशिक्षण शुक्रवार को आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनरों के द्वारा सभी मतदान कर्मियों को सरलतापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया। औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों का शुक्रवार को औपचारिक निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण सत्र की गुणवत्ता, प्रशिक्षण सामग्री की उपलब्धता तथा उपस्थित मतदान कर्मियों की संख्या का अवलोकन किया। मतदान कर्मियों से संवाद करते हुए मतदान प्रक्रिया में शत-प्रतिशत दक्षता एवं निष्पक्षता बनाए रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। प्रशिक्षण कोषांग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक मतदान कर्मी को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के संचालन, मतदान केंद्र पर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, ...