बलिया, दिसम्बर 26 -- बैरिया। मतदाता सूची विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के बाद मंगलवार को प्रकाशन हुआ। इसके बाद से एसडीएम बैरिया आलोक प्रताप सिंह के यहां बड़ी संख्या में शिकायतें पहुंचने लगी है। एसडीएम ने बताया है कि दावा आपत्ति के लिए 30 दिसंबर तक का समय निर्धारित है। अगर मतदाता सूची से किसी का नाम कट गया हो तो वह निर्धारित समय के अंदर एसडीएम कार्यालय, बीडीओ कार्यालय तथा बीएलओ के यहां आपत्ति दर्ज करा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 18 वर्ष की उम्र पुरा कर चुके मतदाता अपना नाम पंचायत चुनाव के मतदाता सूची में शामिल करवा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अगर मतदाता सूची में किसी मृतक या आयोग्य का नाम दर्ज है। इसके लिए संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करा करके उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जो लोग पात्र हैं, मतदाता नहीं बने हैं ...