मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में नाम काटे जाने से आक्रोशित सकरा विधानसभा के लोगों ने शुक्रवार को डीसीएनलआर पूर्वी के कार्यालय में पहुंच कर हंगामा किया। ये ऐसे मतदाता हैं, जिन्होंने फॉर्म के साथ निर्धारित दस्तावेज संलग्न नहीं किया था। निर्वाची अधिकारी कार्यालय से लगभग पांच सौ मतदाताओं को नोटिस दिया गया था। शुक्रवार को डीसीएलआर पूर्वी सह निर्वाची पदाधिकारी कृष्ण कुमार के कार्यालय में इसकी जांच व सुनवाई होनी थी। इस नोटिस का जवाब देने व आवश्यक दस्तावेज जमा करने ये मतदाता उनके कार्यालय में पहुंचे थे। इन मतदाताओं ने नोटिस के जवाब के साथ दस्तावेज भी जमा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...