महाराजगंज, जनवरी 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। लक्ष्मीपुर ब्लॉक के गांव बैरवा बनकटवा के दर्जनों ग्रामीणों द्वारा मतदाता सूची से करीब पांच सौ मतदाताओं का नाम गायब किए जाने की शिकायत पर एसडीएम नवीन प्रसाद मौके पर पहुंचकर जांच की। सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर घेराव किया और साथ ही डीएम को पत्र देकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की थी। मतदाता सूची से बड़े पैमाने पर ग्रामीणों का नाम गायब होने की सूचना पर डीएम ने तत्काल मामले की जांच एसडीएम को देकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मतदाता सूची से नाम गायब होने की सूचना के बाद से ही ग्रामीण आक्रोशित है। वह लगातार स्थानीय जिम्मेदारों पर मतदाता सूची से नाम जानबूझकर गायब करने का आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के करीब पांच सौ मतदाता...