अररिया, दिसम्बर 20 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि बीडीओ नेहा कुमारी शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में निर्वाचक सूची में शुद्ध और त्रुटिरहित करने को लेकर बीएलओ के साथ बैठक की। बीडीओ ने कहा कि निर्वाचक सूची में कई मतदाताओं का नाम एक से अधिक जगहों पर है। ऐसे मतदाता को चिह्नित कर नाम हटाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मतदाता सूची में निर्वाचकों की धुंधली, आयामीरहित और गैर मानव तस्वीरों का सत्यापन और अतार्किक त्रुटियों व अस्प्ष्ट प्रविष्टियों को भी हटाना है। इसके लिए समय सीमा के अंदर मतदाता सूची की रंगीन हार्ड कॉपी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद बीएलओ टेबल अप सत्यापन के माध्यम से अपने मतदान केन्द्र से जुड़ी सभी प्रविष्टियों को जांच करेंगे। इतना ही नहीं मतदाताओं के फोटो, नाम, लिंग व रिलेशन में सुधार करना है। मौके पर बीसी श्याम नंदन...