सिद्धार्थ, जनवरी 1 -- उस्का बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसावनपुर में स्थित ग्राम सचिवालय पर बुधवार को पंचायत चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची में अपात्रों के नाम हटाने के लिए ग्रामीणों द्वारा दी गई आपत्ति के समाधान के लिए एडीओ पंचायत उमेश पटेल की अगुवाई में ब्लॉक टीम ने खुली बैठक की। ग्रामीण मजीबुल्लाह, हबीब, कलीम आदि ने ग्राम पंचायत की जारी मतदाता सूची में 140 मृतक, 38 शादीशुदा, 35 मतदाता दो स्थानों वाले शामिल हैं। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में शिकायती पत्र एसडीएम को सौंपा था जिसके क्रम में बीडीओ उस्का ओमप्रकाश गुप्त ने ब्लॉक से टीम भेजकर खुली बैठक कराई। खुली बैठक में प्रधान, नगवा के बीएलओ, रोजगार सेवक व ग्रामीणों की उपस्थिति के मतदाता सूची से अपत्रों के नाम हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की गई। बसावानपुर के बीएलओ पूर्व सू...