कन्नौज, जनवरी 11 -- मिरगावां। ग्राम पंचायत सामान्य निर्वाचन 2027 की मतदाता सूची रविवार को विकास खण्ड जलालाबाद की ग्राम पंचायत मिरगावां के प्राथमिक विद्यालय में बीएलओ द्वारा सार्वजनिक की गई। पढ़ाई के साथ-साथ दावे और आपत्तियां भी स्वीकार की गईं। जिला अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के आदेश पर अर्चना (भाग 90), रमन लता (भाग 91), शशि शर्मा (भाग 92) और रीता पाल (भाग 93) ने नामावली को उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष पढ़ा। कुछ शिक्षित नागरिकों ने सूची की प्रति लेकर जांच की। बीएलओ ने लोगों को बताया कि जिनका नाम सूची में नहीं है या जो 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वे फार्म-6 से दावा कर सकते हैं। मृतक या अन्य स्थानों पर वोट रखने वाले लोग फार्म-8 से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इस केंद्र पर कुल 16 दावे और 10 आपत्तियां प्राप्त हुईं।

हिंदी ह...