बस्ती, नवम्बर 6 -- बस्ती। मतदाता सूची के सत्यापन अभियान में बस्ती जिले से बड़ा खुलासा हुआ है। जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची में दर्ज 98 ट्रांसजेंडर मतदाताओं में से सिर्फ आठ वास्तविक ट्रांसजेंडर पाए गए हैं, जबकि बाकी 90 सामान्य मतदाता थे जिन्हें लापरवाही के कारण ट्रांसजेंडर श्रेणी में दर्ज कर दिया गया था। अब प्रशासन ने इन नामों को सूची से हटाकर सुधार कर लिया है। इस मामले की शुरुआत लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हुई थी, जब इंदिरा चैरिटेबल सोसायटी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि जिले में दर्ज ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या वास्तविकता से मेल नहीं खा रही है। संस्था के सीईओ अजय कुमार पांडेय ने आरोप लगाया था कि 98 में से 91 मतदाता ऐसे हैं जो वास्तव में पुरुष या महिला हैं, ट्रांसजेंडर नहीं। संस्था की ओर से साक्ष्यों सहित मुख्य निर्वाचन अ...