चक्रधरपुर, दिसम्बर 17 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर विधानसभा के नगर परिषद क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची से अधिक से अधिक संख्या में मैपिंग कराने के उद्देश्य से वोटर ऑउट रिच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार को चक्रधरपुर के 10 बूथों में शिविर आयोजित कर लोगों को मैपिंग किया गया। इस दौरान सभी बूथों बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक मौजूद थे। चक्रधरपुर के बूथ संख्या 193, 193 उड़िया मध्य विद्यालय पुरानी बस्ती, बूथ संख्या 190, 191, 192 उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल कॉलोनी, बूथ संख्या 200 महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, बूथ संख्या 201, 202 मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय, बूथ संख्या 195, 196 राजा नरपति सिंह बालिका उच्च विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। जबकि बुधवार को बूथ संख्या 197 से 204 में शिविर का आय...