बाराबंकी, जनवरी 20 -- रामनगर। रानीबाजार चौराहे पर स्थित भाजपा नेता राकेश वर्मा के प्रतिष्ठान पर मंगलवार को पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें मतदाता सूची में वंचित रह गए लोगों के नाम जुड़वाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जो युवा मतदाता वोटर बनने के मानक पर हं, उन्हें वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाना चाहिए। जिन लोगों का नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हो पाया है उनके नाम नियमानुसार अभिलेखीय प्रक्रिया पूरी कराते हुए अनिवार्य रूप से सूची में दर्ज कराए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...