आगरा, नवम्बर 8 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट की बैठक आज हौलमैन इंस्टीट्यूट कलक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. भोज कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के मतदाता सूची में नाम शामिल करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर थी। अभी कई पात्र शिक्षक अपना नाम दर्ज नहीं करा सके हैं। डॉ. भोज कुमार शर्मा ने चुनाव आयोग से मांग की कि छूटे हुए पात्र शिक्षकों के नाम शामिल करने की तिथि बढ़ाई जाए ताकि कोई भी शिक्षक मतदान प्रक्रिया से वंचित न हो। इस संबंध में संघ निर्वाचन आयोग को ज्ञापन देगा और फर्जी वोटों को चिन्हित करने की मांग करेगा। जिला अध्यक्ष लक्ष्मी रानी शर्मा ने कहा कि संगठन द्वारा पात्र शिक्षकों के मतदाता फॉर्म भरकर जमा कर दिए गए हैं। जिला मंत्री डॉ. भीष्मपाल सिंह ने कहा कि संगठन चुनाव को गंभीरता से लड़ेगा। बैठक में दिने...