लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया में नाम जुड़वाने वाले, कटवाने वाले और अपना नाम दूसरे पते पर स्थानांतरित करवाने के लिए मतदाता फॉर्म भरने वालों की ऑनलाइन सूची उपलब्ध है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) की वेबसाइट https://ceouttarpradesh.nic.in पर हर जिले की विधानसभा के सूची उपलब्ध कराई गई है। सीईओ की वेबसाइट पर एसआईआर के लिए अलग से दावा एवं आपत्ति का कॉलम बनाया गया है। जिसमें नए मतदाता बनने को फॉर्म-6 भरने वालों का जिलावार ब्योरा फॉर्म-9 में दिया गया है। ऐसे में नाम कटवाने के लिए फॉर्म-7 भरने वालों का ब्योरा फॉर्म-10 और नाम दूसरे पते पर स्थानांतरित कराने के लिए फॉर्म-8 भरने वालों का ब्योरा फॉर्म-11 और इसके साथ फॉर्म-11 ए व फॉर्म-11 बी के कॉलम में दिया गया है। ऐसे में ह...