लखीसराय, जुलाई 12 -- बड़हिया, ए.सं.। नगर के वार्ड संख्या 17 निवासी उपेंद्र मंडल ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन सौंपा है। उन्होंने आवेदन में बताया है कि बीते चार जुलाई को उन्होंने अपनी पत्नी रुना देवी व पुत्री लुसी कुमारी का नाम जोड़ने के लिए फॉर्म बीएलओ को सौंपा था। लेकिन अब तक वह ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ है। इस बाबत पूछने पर बीएलओ ने फॉर्म नगर परिषद में जमा होने की बात कही। वहीं नगर परिषद ने सर्वर व नेटवर्क की समस्या का हवाला दिया। उपेंद्र मंडल ने यह भी आरोप लगाया कि सफाईकर्मियों से घर-घर फॉर्म भरवाए और रिसीव किये जा रहे हैं। इसके बदले कोई पावती नहीं दी जा रही है। जिससे नाम कटने की आशंका बढ़ गई है। आवेदक ने मांग की है कि नगर परिषद में जमा हुए फॉर्मों की जांच कर संब...