प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 5 -- लालगंज,हिन्दुस्तान संवाद। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने रविवार को स्थानीय कैंप कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात करते हुए जनसमस्याओं की सुनवाई की। पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि निर्वाचन आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर सतर्क रहें। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग अपनी निष्पक्षता की जगह एसआईआर के जरिए भाजपा को अनुचित लाभ पहुंचाने का तानाबाना बुन रहा है। अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। खाद की कालाबाजारी से किसान की धान की फसल बर्बादी के कगार पर आ गई है। इसके पहले राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने बेलहा गांव में संस्कृत विद्वान आचार्य चक्रधर शुक्ल के हाल ही में निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना जताई। बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचे राज्यसभा सदस...