लखीमपुरखीरी, अगस्त 15 -- आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 19 अगस्त से शुरू हो रहे मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर तहसीलदार मुकेश वर्मा, नायब तहसीलदार दिव्यांशु शाही और बीडीओ जयेश सिंह ने बीएलओ के साथ बैठक कर उनको जरूरी हिदायतें दीं। बीएलओ को बूथवार जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें शिक्षा और विकास विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। राजस्व व शिक्षा विभाग से मिली सूची में शामिल कर्मचारियों को पर्यवेक्षक बनाया गया है। बीएलओ को मतदाता प्रशिक्षण व पुनरीक्षण की सामग्री बांटी गई। दो पालियों में हुई बैठक में निघासन तथा रमियाबेहड़ ब्लाकों के बीएलओ व पर्यवेक्षक शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...