कौशाम्बी, सितम्बर 16 -- सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत उलाचूपुर के बीएलओ ने मंगलवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत ग्रामीणों के घर-घर जाकर सम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में डलवाने, मृतकों का नाम कटवाने व गलत नाम का संशोधन करवाने का आवाहन किया है। बीएलओ कपिल पटेल, शिक्षामित्र लवकुश के साथ मतदाताओं के घर जाकर सैकड़ों लोगों के नाम जोड़ने व दर्जनों मृतकों के नाम काटे जाने की लिस्ट तैयार की। इसी के साथ-साथ मतदाता सूची में नाम संशोधन का भी कार्य किया गया। यह कार्य त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है। बूथ लेवल आफिसर घर-घर जाकर नये मतदाता जोड़ रहे हैं। 18 अगस्त से उलाचूपुर ग्राम सभा में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अब तक सैकड़ों लोगों क...