कटिहार, जुलाई 16 -- फलका, एक संवाददाता। फलका प्रखंड में चल रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 29 बीएलओ को स्पष्टीकरण मांगते हुए उनके वेतन पर रोक लगा दिया गया है। यह कार्रवाई मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी सौरव ने किया है। इस कार्रवाई से प्रखंड में हड़कंप मच गया है। बीडीओ ने बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले 13 शिक्षक और 16 शिक्षा सेवक कुल 29 बीएलओ को स्पष्टीकरण मांगते हुवे उनके वेतन पर तत्काल रोक लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि फलका में कुल एक लाख 11 हजार 114 मतदाता है। जिसमें अबतक 70 हजार मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य हो चुका है। शेष गहन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। प्रखंड के तेरहों पंचायत में तेरह पर्यवेक्षक और 110 बीएलओ को ल...