संभल, अक्टूबर 9 -- पंचायत चुनाव 2026 को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम का संशोधित शेड्यूल बुधवार को जारी कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैसिया द्वारा यह संशोधित सार्वजनिक सूचना जारी की गई है, जो राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना दिनांक 7 अक्टूबर 2025 के अनुसार है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, 19 अगस्त से लेकर 15 जनवरी 2026 तक विभिन्न चरणों में मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसमें घर-घर जाकर सर्वेक्षण, नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की कार्रवाई, ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन, आपत्तियों का निस्तारण और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन शामिल है। विशेष ध्यान इस बात पर दिया गया है कि 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी योग्य व्यक्तियों के नाम अनिवार...