लखनऊ, जनवरी 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को चार दिन विशेष अभियान चलाया जाएगा। 18 जनवरी, 31 जनवरी व एक फरवरी की तिथियां मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने तय कर दी है और एक तिथि जिला निर्वाचन अधिकारी अपने स्तर पर तय करेंगे। विशेष अभियान में ड्राफ्ट मतदाता सूची बूथों पर उपलब्ध रहेगी और वोटर उसे देखकर फॉर्म भर सकेंगे। हेल्प डेस्क बनाकर मदद की जाएगी। शुक्रवार को सीईओ नवदीप रिणवा ने सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अंतिम मतदाता सूची को शुद्ध व अपडेट करने को चार अलग-अलग तिथियों पर विशेष अभियान चलाया जाए। पहला विशेष अभियान 18 जनवरी रविवार को चलेगा। दूसरा 31 जनवरी शनिवार को और तीसरा एक फरवरी रविवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा। चौथे विशेष अभियान की तारीख जिला निर्वाचन अधि...