गाजीपुर, जनवरी 20 -- गाजीपुर। मतदाता सूची सघन पुनर्निरीक्षण अभियान की समीक्षात्मक बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर हुई। जिला प्रभारी डा. राकेश त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की मजबूती निष्पक्ष निष्ठा के साथ मतदाता सूची की शुद्धता पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची को ठीक करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसके बावजूद ढेर सारी अनियमितताएं अभी प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सबके मेहनत से यह कठिन कार्य भी ठीक हो जाएगा। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव निकट है। चुनाव आयोग की मंशा है कि मतदाता सूची शुद्ध हो और सभी पात्र मतदाताओं के नाम सुची में दर्ज हो। ऐसे में हम राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि इसमें सहयोग कर ल...