बुलंदशहर, जनवरी 11 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रविवार को जनपद की सातों विधानसभाओं के कुल 3031 मतदेय स्थलों पर संबंधित बीएलओ द्वारा आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का वाचन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने विभिन्न मतदेय स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने बूथ से संबंधित मतदाता सूची का गहन परीक्षण करें। मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर उसके संशोधन के लिए फार्म-8 भरवाकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का नए मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने के लिए फार्म-6 भरवाने तथा मृतक, स्थानांतरित या डुप्लीके...